Small business ideas- एक लैपटॉप और विजिटिंग कार्ड से शुरू करें लाखों का टर्नओवर

Bhopal Samachar
यदि आप बिजनेस करना चाहते हैं तो आपके पास दो में से एक चीज होना चाहिए। टेक्निकल स्किल या कम्युनिकेशन स्किल। यदि आपके पास बेहतरीन टेक्नोलॉजी है तो आप प्रोडक्शन का काम कर सकते हैं और कम्युनिकेशन स्किल है तो नाम मात्र की पूंजी से लाखों का टर्नओवर शुरुआत में खड़ा कर सकते हैं। इस Most successful small business ideas का नाम है digital advertising agency. 

Digital Advertising Agency क्या होती है

सरल शब्दों में कहें तो एडवरटाइजिंग एजेंसी, व्यापारियों से विज्ञापन लेकर ऐसे उचित स्थान पर प्रकाशित करने का काम करती है जहां से उनके क्लाइंट को मैक्सिमम रिस्पांस मिले और मिनिमम खर्चा हो। टीवी चैनल और न्यूज़ पेपर से लेकर सड़क किनारे होर्डिंग तक सभी जगह जो विज्ञापन दिखाई देते हैं, उन्हें न्यूज़ एजेंसी के माध्यम से प्रकाशित और प्रसारित किया जाता है। डिजिटल एडवरटाइजिंग एजेंसी, इंटरनेट पर विज्ञापनों को प्रकाशित और प्रसारित करने का काम करेगी। 

Digital Advertising Agency में क्या करना होगा

कहने को इंटरनेट एक शब्द है परंतु इसके अंदर पूरी दुनिया है। फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और इसके जैसे तमाम सोशल मीडिया। इनके अलावा यूट्यूब और न्यूज़ पोर्टल से लेकर हजारों की वेबसाइट जहां यूजर्स के लिए कंटेंट होते हैं। कोई भी बड़ा व्यापारी यह रिसर्च नहीं कर सकता कि उसके प्रोडक्ट का विज्ञापन फेसबुक पर चलाने से ज्यादा रिस्पांस मिलेगा या लोकल न्यूज़ पोर्टल पर। यह रिसर्च करने का काम डिजिटल एडवरटाइजिंग एजेंसी करती है और इसके बदले में उसे सर्विस चार्ज मिलता है। जो कम से कम 15% होता है।

Digital Advertising Agency शुरू करने के लिए क्या करना होगा 

  • अपना लैपटॉप उठाइए और अपने शहर की रिसर्च शुरू कीजिए। 
  • अपनी एजेंसी का नाम सोचिए और नगरिया निकाय में उसका रजिस्ट्रेशन कराइए। 
  • आकर्षक विजिटिंग कार्ड प्रिंट करवाइए। 
  • रिसर्च एंड डेवलपमेंट की प्रोसेस डेली चलेगी। 
  • लोकल न्यूज़ पेपर, लोकल टीवी चैनल पर दिखाई देने वाले विज्ञापन दाताओं की लिस्ट बनाइए। 
  • क्लाइंट लिस्ट तैयार होने के बाद उनसे बातचीत शुरू कीजिए। 
  • विज्ञापन डिजाइन करने के लिए इंटरनेट पर बहुत सारे ऑनलाइन टूल्स मौजूद है। 
  • शुरुआत छोटे बजट वाले विज्ञापनों से कीजिए। 
  • एक्सपीरियंस के साथ बड़े क्लाइंट और बड़े विज्ञापन पर काम कीजिए।
उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!