UGC NET 2022 बड़ी खबर- परीक्षा केंद्रों की संख्या दोगुनी, 80 प्रतिशत फीस कम

नई दिल्ली।
NTA- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बड़ा फैसला लिया है। इस साल यूजीसी नेट की परीक्षा भारत के 500 शहरों में आयोजित की जाएगी। यह संख्या पिछले वर्ष के मुकाबले दोगुने से भी अधिक है। यह फैसला विद्यार्थियों की संख्या और सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकॉल के पालन के लिए लिया गया है। 

UGC NET 2022- कई बड़े बदलाव हुए हैं

UGC NET 2022 नोटिफिकेशन जारी हो चुका है और ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस स्टार्ट हो चुकी है। कैंडिडेट यूजीसी नेट जून 2022 और दिसंबर 2021 मर्ज्ड साइकिल के लिए 20 मई 2022 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। NTA ने इस साल अपने इनफार्मेशन बुलेटिन में इंपॉर्टेंट चेंज अनाउंस किए हैं। ये बदलाव मुख्य रूप से एप्लिकेशन फीस, सब्जेक्ट की संख्या, एग्जामिनेशन सेंटर और आंसर पर ऑब्जेक्शन को लेकर हैं। 

UGC NET- नया सब्जेक्ट हिंदू स्टडीज कोड नंबर 102

UGC NET की परीक्षा अब तक 81 सबजेक्ट्स में होती थी। यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन यानि UGC ने UGC-NET-2022 एग्जाम में एक और सब्जेक्ट को जोड़ा है। इनफॉर्मेशन बुलेटिन के अनुसार सब्जेक्ट लिस्ट में एक नया सब्जेक्ट 'हिंदू स्टडीज' सब्जेक्ट कोड-102 को जोड़ा है।

UGC-NET-2022- एप्लीकेशन फीस में वृद्धि

एप्लीकेशन फीस में 10% की वृद्धि हुई है। जनरल कैटेगरी के लिए आवेदन फीस को 1,000 रुपए से बढ़ाकर 1,100 रुपए कर दिया गया है। वहीं, EWS, OBC-NCL की फीस को 50 रुपए बढ़ाकर 550 रुपए कर दिया गया है। SC, ST, Pwd और ट्रांसजेंडर की एप्लिकेशन फीस में 25 रुपये की वृद्धि के साथ अब 275 रुपए एप्लीकेशन फीस के रूप में पेमेंट करना होगा।

UGC-NET-2022- परीक्षा केंद्रों की संख्या 541

इस बार 126% बढ़ाई गई एग्जामिनेशन सेंटर की संख्या इस साल UGC ने नेट एग्जाम सेंटर की संख्या में 126% की बढ़ोत्तरी की है। इस बार यह एग्जाम 541 अलग-अलग शहरों में कराया जाएगा। पिछले साल यह एग्जाम 239 जगहों पर कराया गया था। एग्जामिनेशन सेंटर्स की लिस्ट ऑफिशल वेबसाइट पर मिल जाएगी। 

UGC NET 2022- पेपर का पैटर्न कैसा होगा

UGC NET के दिसंबर 2021 और जून 2022 मर्ज साइकिल कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानि CBT मोड में होगा। एग्जाम दो शिफ्ट में ऑर्गनाइज किया जाएगा। पेपर का समय 180 मिनट यानि तीन घंटे तय किया गया है। पहला पेपर 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरा दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक होगा। पहले पेपर में 100 अंक होंगे, दूसरे पेपर में आब्जेक्टिव टाइप के क्वेशन होंगे जो पूरे 200 नंबर का होगा। सभी क्वेशन को सॉल्व करना कंपल्सरी है। प्रत्येक क्वेशन दो नंबर का होगा। पेपर केवल अंग्रेजी और हिंदी मीडियम में होगा।

UGC NET EXAM क्या है, क्यों आयोजित किया जाता है

यूजीसी नेट परीक्षा भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेज में सहायक प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप के पद के लिए पात्रता निर्धारित करने के लिए आयोजित की जाती है। यूजीसी नेट की परीक्षाएं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा ली जाती हैं। सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट को असिस्टेंट प्रोफेसर और JRF यानी जूनियर रिसर्च फेलो के लिए एलिजिबिलिटी दी जाती है। यानी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती प्रक्रिया एवं JRF के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ugc net 2022 application form last date

Organisation- National Testing Agency
Exam Name- University Grants Commission National Eligibility Test June 2022
Exam Date- 2nd Week Of June 2022 (Tentative)
Online Application Start Date- 30th April 2022
Online Application Last Date- 20th May 2022 
Exam Time- First Shift (9.00 am to 12.00 pm) & Second Shift (03.00 pm to 06.00 pm)
Official Website- ugcnet.nta.nic.in
उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });