ग्वालियर। ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने सिविल एविएशन डिपार्टमेंट में कई ऐतिहासिक परिवर्तन कर रहे हैं। एयर स्पोर्ट्स जिससे भारत सरकार को फिलहाल 100 करोड रुपए की कमाई होती है, आने वाले दिनों में 10,000 करोड़ रुपए होगी।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि भारत में एयर स्पोर्ट्स से आना वाला राजस्व 80-100 करोड़ रुपए हैं जिसमें 5,000 लोग शामिल हैं। हमारे अनुमान के मुताबिक यह राजस्व 8,000-10,000 करोड़ तक हो सकता है। इसलिए एयर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए हमने ASFI का गठन किया है।
श्री सिंधिया ने बताया कि इसका नेतृत्व उड्डयन मंत्रालय के सचिव करेंगे। इसमें सरकार को कोई हस्तक्षेप नहीं होगा। इसमें अभी के लिए 11 स्पोर्ट्स को शामिल किया गया है जिसका आगे विस्तार किया जाएगा।