भोपाल। केरल से मानसून सामान्य गति से बढ़ रहा है। इसके 15 जून को भोपाल पहुंचने की संभावना है। इससे पहले मध्य प्रदेश के 11 जिलों में तेज आंधी और बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा 4 जिलों में लू चलने का पूर्वानुमान लगाया गया है।
मध्य प्रदेश के 11 जिलों में तेज आंधी और बारिश की चेतावनी
मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार हरदा बुरहानपुर खंडवा खरगोन बड़वानी धार इंदौर उज्जैन देवास शाजापुर एवं आगर मालवा जिलों में तेज आंधी और बारिश की चेतावनी जारी की गई है। यह स्थिति 5 जून 2022 तक बनी रहेगी। मौसम विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वह अपनी गतिविधियां मौसम को ध्यान में रखते हुए संचालित करें।
मध्य प्रदेश के 4 जिलों में लू चलेगी
भारत मौसम विज्ञान विभाग के भोपाल केंद्र के अनुसार मध्य प्रदेश के गुना ग्वालियर दतिया एवं छतरपुर जिलों में लू चलने की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है। अपील की गई है कि घरों में रहें। बाहर निकलने से पहले मौसम का विचार अवश्य करें एवं यदि बाहर निकलना पड़ता है तो लू से बचने के प्रबंध करके चलें।