भोपाल। मध्य प्रदेश के आसमान में मानसून के बादल छा गए हैं। पिछले 24 घंटों में नागौद खातेगांव कुरवाई गुलाबगंज पवई माल्थोन भैंसदेही कैलारस अमला पोहरी आरोन जेसी नगर और रैली में 5 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश हुई है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 20 जून तक मध्य प्रदेश के 11 जिलों में भारी बारिश होगी।
मध्य प्रदेश मौसम का पूर्वानुमान- MP WEATHER FORECAST
भारत मौसम विज्ञान विभाग के भोपाल केंद्र के अनुसार मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा पन्ना दमोह सागर छतरपुर टीकमगढ़ विदिशा रायसेन राजगढ़ गुना एवं अशोक नगर जिलों में आंधी के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ बिजली कड़कने की सूचना दी गई है और वज्रपात का खतरा बना हुआ है। शेष पूरे मध्यप्रदेश में बादल छाए रहेंगे और कई जगह बिजली गिरने हल्की बारिश होने की संभावना है।
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि
- बादलों के गरजने और मौसम के खराब होने की स्थिति में सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, इलेक्ट्रिक बोर्ड से डिस्कनेक्ट कर दें। उनके प्लग निकाल दें। स्विच ऑफ करने के बाद भी खतरा बना रहता है।
- अपने गांव या शहर से बाहर जा रहे हैं तो दो पहिया वाहनों का उपयोग ना करें।
- बारिश की स्थिति में पेड़ों के नीचे ना रोके।
- बेहतर होगा घर से रेनकोट या छाता लेकर निकले।