महिंद्रा की नई रणनीति, बड़ी रिस्क ले ली, स्कॉर्पियो-एन मात्र 12 लाख में - Hindi News

Bhopal Samachar
महिंद्रा ऑटो कंपनी ने बाजार पर कब्जा करने के लिए एक खास रणनीति के तहत अपनी नई स्कॉर्पियो-एन मात्र ₹120000 की शुरुआती कीमत में लॉन्च कर दी है। कंपनी का कहना है कि यह ऑफर प्राइस केवल 25000 बुकिंग तक के लिए है। रणनीति बिल्कुल स्पष्ट है, महिंद्रा ऑटो बाजार पर कब्जा करना चाहती है और एक बार फिर ब्रांड स्कॉर्पियो पहले की तरह फेमस करना चाहती है। 

जो दिखता है वह बिकता है, वाले फंडे पर बड़ी रिस्क ले ली 

दरअसल पिछले कुछ सालों में भारत की सड़कों पर हुए रोड एक्सीडेंट में स्कॉर्पियो का नाम कई बार आया। इसका एक कारण स्कॉर्पियो की लोकप्रियता भी थी। इसके चलते स्वाभाविक रूप से स्कॉर्पियो की बिक्री पर प्रभाव पड़ा। प्रतिस्पर्धा करने वाली कंपनियों ने इस अवसर का पूरा लाभ उठाया। कंपनी इसी डैमेज को कंट्रोल करने की कोशिश कर रही है। जब 25000 नई स्कॉर्पियो भारत की सड़कों पर दौड़ती हुई दिखाई देंगी, तो उनके बारे में लोगों के सारे परसेप्शन बदल जाएंगे। क्योंकि, जो दिखता है वही बिकता है लेकिन इसमें एक बड़ा रिस्क फैक्टर भी है। स्कॉर्पियो का पूरा ब्रांड नेम दांव पर लग गया है। यदि ओपन होते ही ताबड़तोड़ बुकिंग नहीं हुई, बॉक्स ऑफिस पर हिट नहीं हुई तो यह ब्रांड स्कॉर्पियो हमेशा के लिए खत्म भी हो सकता है।

2022 Mahindra Scorpio-N Price List

वेरिएंट- Z2 Petrol MT, प्राइस- 11.99 लाख रुपये
वेरिएंट- Z2 Diesel MT, प्राइस- 12.49 लाख रुपये
वेरिएंट- Z4 Petrol MT, प्राइस- 13.49 लाख रुपये
वेरिएंट- Z4 Diesel MT, प्राइस- 13.99 लाख रुपये
वेरिएंट- Z6 Diesel MT, प्राइस- 14.99 लाख रुपये
वेरिएंट- Z8 Petrol MT, प्राइस- 16.99 लाख रुपये
वेरिएंट- Z8 Diesel MT, प्राइस- 17.49 लाख रुपये
वेरिएंट- Z8 L Petrol MT, प्राइस- 18.99 लाख रुपये
वेरिएंट- Z8 L Diesel MT, प्राइस- 19.49 लाख रुपये 

दिनांक 5 जुलाई से भारत के 30 शहरों में टेस्ट ड्राइव शुरू हो जाएगी और दिनांक 30 जुलाई 2022 से बुकिंग शुरू हो जाएगी। इसकी डिलीवरी फेस्टिवल के आसपास होगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!