भोपाल। डीजीपी अशोक कुमार, उत्तराखंड ने बताया कि मध्य प्रदेश के पन्ना ज़िले से तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही एक बस उत्तरकाशी ज़िले के दमटा के पास खाई में गिर गई। । हादसे के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तत्काल उत्तराखंड पहुंच गए और घायल यात्रियों के इलाज एवं मृतकों के शव 500 मीटर गहराई गहरी खाई में से निकलवा कर मध्यप्रदेश लाने की व्यवस्था में जुट गए। इधर राजधानी में गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मृतकों की संख्या 26 हो गई है।
एयरफोर्स के विमान से आएंगे मृतकों के शव
मृतकों की पार्थिव देह आज देहरादून से एयरफोर्स के विमान से खजुराहो आएगीं। जहां से उनके पैतृक गांव भेजा जाएगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि रात में ही पार्थिव देह निकाल लिए गए और पोस्टमार्टम भी कर दिया गया। तीर्थयात्रियों के पार्थिव देह को देहरादून रवाना कर दिया गया है। हमारी कोशिश है कि वहां एंबालमिंग जल्दी कराकर पार्थिव देह ससम्मान घर पहुंचाएं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णु दत्त शर्मा भी उत्तराखंड पहुंच गए हैं।
गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का बयान
--
उत्तराखंड में पन्ना जिले के तीर्थयात्रियों की बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार हृदयविदारक है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) June 6, 2022
हादसे में पन्ना जिले के 25 लोगों की मृत्यु की सूचना से मन आहत है।
मृतकों की पार्थिव देह आज देहरादून से एयरफोर्स के विमान से खजुराहो आएगीं। जहां से उनके पैतृक गांव भेजा जाएगा।1/2 pic.twitter.com/qegER8gygE
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान
उत्तराखंड के मा.मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी घटना के बाद से ही लगातार संपर्क में हैं। मैं भी रात को 12 बजे देहरादून पहुंच गया था।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 6, 2022
रात को ही सभी भाई-बहनों के पार्थिव देह को खाई से निकाल लिया गया था और पोस्टमार्टम संपन्न हो गया था। अब सभी पार्थिव देह देहरादून लाए जा रहे हैं। pic.twitter.com/g35vIKcunO