भोपाल। मध्य प्रदेश के 80% आसमान पर छाए बादल कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश कर रहे थे। अब अगले 4 दिन के लिए छुट्टी पर चले गए हैं। यही समय है बरसात से संबंधित मरम्मत के सारे काम कर लिए जाएं। इसके अलावा आसपास की यात्राएं और शॉपिंग आदि के दाम भी निपटाए जा सकते हैं।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह के अनुसार अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आने वाले बादलों में पानी नहीं है। इसलिए फिलहाल कहीं कोई बारिश नहीं होगी। आसमान साफ रहेगा। धूप निकलेगी। कुछ इलाकों में बादल छाए रह सकते हैं लेकिन बारिश नहीं होगी। 26 जून को बंगाल की खाड़ी में कुछ हलचल होने की संभावना है। यहां से बादलों का दल मध्य प्रदेश की तरफ रवाना होगा।
उम्मीद की जा रही है कि बंगाल की खाड़ी से यदि 26 जून को बादल रवाना हुए तो 27 जून को मध्यप्रदेश के आसमान पर छा जाएंगे। एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। यह कितना लंबा होगा और जनजीवन को प्रभावित करेगा या नहीं। यह तभी बताया जा सकता है जब बंगाल की खाड़ी से उठने वाले बादलों का साइज पता चले।