भोपाल। मध्यप्रदेश के झाबुआ में हुए अतिथि शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच पूरी हो गई है। डिप्टी कमिश्नर ब्रजेश चंद्र पांडे ने इसकी पुष्टि की है। इस जांच की जद में आए विकास खंड शिक्षा अधिकारी शंकर दयाल सिरोठिया पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है।
उल्लेखनीय है कि धार जिले में अतिथि शिक्षकों की फर्जी भर्ती का आरोप लगाया गया था। शिकायत की गई थी कि रजिस्टर पर अतिथि शिक्षकों की भर्ती दिखाकर उनका वेतन पारित कर लिया गया। लंबे समय से इस मामले की जांच चल रही है। इस मामले में विकास खंड शिक्षा अधिकारी शंकर दयाल सिरोठिया के खिलाफ जांच की गई थी।
प्रारंभिक जांच में शंकर दयाल सिरोठिया दोषी पाए गए थे। इसके बाद विभागीय प्रक्रिया शुरू हुई। मार्च के महीने में शंकर दयाल सिरोठिया को अंतिम सुनवाई का मौका दिया गया था। यह प्रक्रिया भी पूरी हो गई है। बताया गया है कि 6 जून को संभागीय आयुक्त कार्यालय से शासन के लिए पत्र भेज दिया गया है। अब अंतिम निर्णय का इंतजार किया जा रहा है।