भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आकाश में बादलों के टकराने से गिरी बिजली की चपेट में आने के कारण 2 किसानों की मृत्यु हो गई। दोनों घटनाएं अलग-अलग परंतु बैरसिया क्षेत्र में और लगभग एक साथ हुई है।
भोपाल के बैरसिया में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। यहां के दो अलग-अलग गांवों में बिजली गिरी है। इसमें बर्राई गांव के रघुनाथ जाटव और धतुरिया गांव के दौलत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि दोनों किसान खेत पर काम करने के लिए गए थे। इसी दौरान अचानक बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बिजली का प्रकोप आ गया।
भोपाल मौसम का पूर्वानुमान
मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार आसमान में बादल छाए रहेंगे। कुछ इलाकों में हल्की फुल्की बारिश होगी। हवा की स्पीड 20 किलोमीटर प्रति घंटा। अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम 26 डिग्री रहने की संभावना है। यानी कि बारिश नहीं होगी और उमस बनी रहेगी। यह स्थिति एक जुलाई तक बनी रह सकती है।