भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 6 जुलाई को नगर निगम के लिए वोटिंग होगी। 9 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को 3 दिन तक ट्रेनिंग दी जा रही है। वे वोटिंग से जुड़ी बारीकियां सीख रहे हैं। ट्रेनिंग से पहले कर्मचारियों को वेक्सीन का बूस्टर डोज लगाया गया।
गुरुवार 30 जून को 3160 कर्मचारियों की ट्रेनिंग थी। 260 कर्मचारी ट्रेनिंग से गायब रहे। यदि शुक्रवार को हुई ट्रेनिंग में वे मौजूद नहीं रहे तो सस्पेंड करने की कार्रवाई होगी। कुक्कुट पालन भवन वैशाली नगर, शहीद भवन ओल्ड एमएलए रेस्ट हाउस, गांधी मेडिकल कॉलेज, मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल और बीएसएस कॉलेज हबीबगंज नाका में कुल 2377 मतदान दलों को ट्रेनिंग दी जा रही है।
गुरुवार को सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक ट्रेनिंग दी गई। ट्रेनिंग की शुरुआत 29 जून से हुई, जो 1 जुलाई तक चलेगी। जिला पंचायत के सहायक परियोजना अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने बताया, जिन अधिकारी-कर्मचारियों को बूस्टर डोज नहीं लगा, उन्हें ट्रेनिंग से पहले डोज लगाया गया।