BHOPAL NEWS- 2 व्यापारी और उनकी बेटी के खिलाफ FIR, एसीपी इंदौर ने की थी शिकायत

भोपाल
। एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस की शिकायत पर भोपाल के एक व्यापारी, उसके भाई और बेटी के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि व्यापारियों ने गोविंदपुरा इलाके में दुकान बेचने का सौदा किया। पूरी रकम लेने के बाद रजिस्ट्री नहीं की।

पुलिस के मुताबिक मूलत: ग्वालियर निवासी राकेश गुप्ता वर्तमान में विजय नगर, इंदौर में एसीपी हैं। उन्होंने जुलाई 2017 में बिठ्ठन मार्केट में मराल नाम से गारमेंट शॉप संचालित कराने वाले मुकेश गुप्ता, भाई स्नेहांशु गुप्ता और बेटी तानिया से गोविंदपुरा इलाके में दो दुकान खरीदी थी। दुकान की खरीदी के लिए एसीपी ने उन्हें पूरे पैसे दिए और फिर गारमेंट्स शाप संचालक ने उन्हें जल्द रजिस्ट्री देने की बात कही।

जब काफी समय बीत जाने के बाद भी रजिस्ट्री नहीं मिली तो उन्होंने व्यापारी से संपर्क किया तो वह और रूपये की मांग करने लगा। एसीपी ने मामले की शिकायत भोपाल पुलिस के आला अधिकारियों से की, लंबी जांच के बाद रविवार को हबीबगंज पुलिस ने मुकेश गुप्ता, भाई स्नेहांशु गुप्ता और बेटी तानिया के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!