भोपाल। मध्यप्रदेश में इन दिनों सनसनीखेज वारदातें हो रही हैं। ब्रेकिंग न्यूज़ आई है कि राजधानी भोपाल में दिनदहाड़े एक कारोबारी का अपहरण कर लिया गया। 3000000 रूपए टेरर टैक्स की डिमांड की गई है। जिस तरीके से वारदात को अंजाम दिया गया है। स्पष्ट होता है कि कोई प्रोफेशनल गैंग राजधानी में एक्टिव हो गया है।
पीएस गोविंदपुरा ने भोपाल समाचार को बताया कि गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में कारोबार करने वाले अंकुर मित्तल मूल रूप से ऐशबाग के रहने वाले हैं। ऑफिस जाने से पहले BHEL गेट नंबर 8 के सामने पान की दुकान से नियमित रूप से पान खाते हैं। घटना वाले दिन जैसे ही पान की दुकान से लौटकर अपनी कार में बैठे। दो बदमाशों ने ने कारोबारी को गन प्वाइंट पर ले लिया।
कार को होशंगाबाद रोड से होते हुए भोजपुर तिराहे तक और फिर वापस आशिमा मॉल तक आए। इस बीच बदमाशों ने कारोबारी से कहा कि वह 3000000 रूपए की व्यवस्था करके रखें। नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें। आशिमा मॉल के सामने कारोबारी को छोड़ दिया गया। पीएस गोविंदपुरा ने बताया कि हम बदमाशों की तलाश कर रहे हैं। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लेंगे।