भोपाल। राजधानी में स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने कोलार इलाके में अवैध क्लीनिक पर छापामार कार्रवाई की। स्वास्थ्य विभाग को लगातार शिकायतें मिल रहीं थीं कि कोलार के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध तरीके से बिना अनुमति के क्लीनिक चल रहे हैं। इसके बाद सीएमएचओ डॉ.प्रभाकर तिवारी ने टीमों का गठन करके इन क्लीनिक्स की जांच कराई।
स्वास्थ्य विभाग की टीमों को छापे के दौरान कोलार में निरीक्षण के दौरान आयुष पॉली क्लीनिक, एसएस मल्टी हेल्थ केयर सेंटर, पवार डेंटल क्लीनिक एवं पैथोलॉजी सेंटर तथा प्रांजल पॉली क्लीनिक सील किया। CMHO ने इन क्लीनिक के संचालकों पर FIR के लिए कोलार थाना प्रभारी को पत्र लिखा है।
फिजियोथैरेपिस्ट रवेन्द्र, डॉ.लता झां, यूनानी डॉक्टर मो.नईम खान, डॉ दीपक राय, डॉ.ओमप्रकाश परखाडे़ के खिलाफ अवैध तरीके से इलाज कर मरीजों की जान से खिलवाड़ करने के मामले में एफआईआर दर्ज करने पत्र लिखा है।