भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में यौन शोषण के आरोपों को गलत साबित नहीं कर पाए डॉ. दीपक मरावी ने सोमवार को हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक पद से इस्तीफा दे दिया। डॉ. मरावी पर 50 से ज्यादा नर्सों ने यौन शोषण का आरोप लगाया था।
इस्तीफे में उन्होंने लिखा कि 'मैंने अस्पताल में व्यवस्थाएं सुधारने के लिए कई कदम उठाए, लेकिन मौजूदा परिस्थितियों में मेरे ऊपर जिस प्रकार के आरोप लग रहे हैं, उससे मैं व्यथित हूं। अस्पताल की छवि और गरिमा बनी रहे, इसके लिए मैं 30 जून के बाद अधीक्षक के पद पर सेवाएं नहीं दे पाऊंगा।
डॉक्टर मरावी के इस इस्तीफे के तत्काल बाद गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन ने आदेश जारी कर डॉ.आशीष गोहिया को हमीदिया अस्पताल का नया अधीक्षक बनाया गया है। इसके साथ ही डॉ. वंदना शर्मा और डॉ. जीवन सिंह मीणा को अतिरिक्त अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है।