CBI BHOPAL ने इटारसी में बड़े रेलवे अधिकारी को गिरफ्तार किया - NEWS TODAY

Bhopal Samachar
भोपाल।
सीबीआई भोपाल की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा की टीम ने रविवार को इटारसी में छापामार कार्रवाई करते हुए सीनियर डिवीजनल मेकेनिकल इंजीनियर अजय ताम्रकार को गिरफ्तार कर लिया। दावा किया है कि इंजीनियर ताम्रकार को ₹50000 रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। 

बताया गया है कि उनके बंगले पर तैनात चपरासी ने सीबीआई भोपाल से शिकायत की थी। आरोप है कि इंजीनियर ताम्रकार ने उसे नौकरी से निकाल दिया था और सेवा में वापस लेने के बदले ₹50000 की मांग कर रहे थे। चपरासी की शिकायत पर प्राइमरी इन्वेस्टिगेशन की गई। शिकायत सही पाई गई। सीबीआई ने छापामार कार्रवाई की रणनीति बनाई। डीएसपी अतुल हलेजा के नेतृत्व में सीबीआई की टीम ने जाल बिछाया। उनके साथ इंस्पेक्टर सतीश बरवाल, अभिषेक सोनकर, विजय मेहरा, हिमांशु चौबे और एसआई तोमर भी थे। 

बताया गया है कि अजय ताम्रकार राजधानी भोपाल एवं जबलपुर में भी पदस्थ रह चुके हैं। उनके पास हमेशा महत्वपूर्ण विभाग रहे हैं। सीबीआई की टीम ने उनके घर की तलाशी भी ली है। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। सोमवार को अजय ताम्रकार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!