भोपाल। मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग से संबंधित बड़ी खबर है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजना सीएम राइज स्कूलों में अतिथि शिक्षकों एवं हाल ही में चयनित शिक्षकों की नियुक्ति भी होगी।
लोक शिक्षण संचालनालय की अपर संचालक कामना आचार्य ने आज पत्रकारों को बताया कि जरूरत पड़ी तो हाल में भर्ती होने वाले शिक्षकों का भी चयन किया जा सकता है। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि परिवीक्षा अवधि के भीतर नवनियुक्त शिक्षकों का चयन किस आधार पर किया जाएगा।
लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा अतिथि शिक्षक पोर्टल में नवीन पंजीयन से संबंधित पत्र क्रमांक 288 दिनांक 23 मई 2022 में उल्लेख किया गया है कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 में सीएम राइज स्कूलों में अकादमिक के अतिरिक्त सह-अकादमिक स्टाफ भी शामिल है। सह-अकादमिक स्टाफ के रिक्त पद के विरुद्ध अतिथि शिक्षक की व्यवस्था अतिथि शिक्षक पोर्टल के माध्यम से की जाएगी।