जबलपुर। एक्सीलेंस स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों की सीएम राइज स्कूलों में पदस्थापना को लेकर उपजा विवाद हाई कोर्ट तक पहुंच गया था। हाईकोर्ट में सभी पक्षों ने अपने तर्क प्रस्तुत किए। बहस खत्म हो गई है। हाई कोर्ट में सुनवाई की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
दिनाँक 17/06/22 को एक्सीलेंस विद्यालयों में पदस्थ शिक्षकों श्री वीरेन्द्र हुमने, संतोष गोदेवर, दुर्गेश कुमार, की cm राइज पदस्थापना आदेशों के विरुद्ध दायर याचिकाओ में सुनवाई हुई। कोर्ट के समक्ष शासकीय अधिवक्ता द्वारा कहा गया याचिकाकर्ताओ के अभ्यावेदन पर विचार कर किया जा रहा है। याचिका कर्ताओ को कार्यमुक्त नही किया जाएगा।
अधिवक्ता अमित चतुर्वेदी उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा कोर्ट को बताया गया कि पदस्थापना संबंधी विभिन्न विसंगतियां हैं। जिनका निराकरण अभ्यावेदन के द्वारा या कोर्ट के द्वारा गुण दोष के आधार पर किया जाना है। माननीय न्यायाधीश श्री विशाल मिश्रा के द्वारा कहा गया कि उनके समक्ष विचाराधीन याचिकाओं का निराकरण करना उचित होगा। अधिवक्ता श्री अमित चतुर्वेदी एवं अन्य वकीलो द्वारा कोर्ट से प्रार्थना की गई कि स्टे निरंतर रखा जाए।
कोर्ट के द्वारा कहा गया कि याचिकाकर्ताओं को उपसचिव व्यक्तिगत सुनवाई का अवसर देंगे एवं पत्र दिनाँक 8/06/22 के परिप्रेक्ष्य में स्टे निरंतर रहेगा, उपरोक्त टिप्पणी के साथ आदेश सुरक्षित कर लिया गया है।