भोपाल। सीएम सनराइज स्कूलों में नियुक्ति का पहला राउंड समाप्त हो जाने के बाद सेकंड राउंड शुरू हो गया है। शिक्षकों को च्वाइस फिलिंग के लिए लिंक ओपन करने की तारीख घोषित कर दी गई है।
सीएम राइज स्कूल हेतु चयनित शिक्षकों को अंतिम अवसर
लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश द्वारा जारी विज्ञापन क्रमांक 30 दिनांक 28 जून 2022 के अनुसार सीएम राइज स्कूलों में चयन परीक्षा पास कर चुके शिक्षक संवर्ग के कर्मचारियों की पदस्थापना की गई है। पोस्टिंग के बाद स्कूलों में रिक्त पद शेष रहे हैं। ऐसे शिक्षक जिन्हें मेरिट के क्रम में विकल्प नहीं मिला है, को विकल्प प्रस्तुत करने हेतु अंतिम अवसर दिया जा रहा है।
इच्छुक लोक सेवक दिनांक 29 जून 2022 से दिनांक 1 जुलाई 2022 तक विमर्श पोर्टल पर विद्यालयों का चयन कर सकते हैं। विकल्प चयन उन्हीं शिक्षकों द्वारा किया जाए जो सीएम सनराइज स्कूलों में कार्य करने के इच्छुक हैं। यह पत्र अभय वर्मा कमिश्नर डीपीआई के हस्ताक्षर से जारी किया गया।
इच्छुक शिक्षक यहां क्लिक करके विमर्श पोर्टल की डायरेक्ट लिंक के माध्यम से विकल्प का चयन कर सकते हैं।