भोपाल। सीएम राइज स्कूल बनकर तैयार हो गए हैं। प्रिंसिपल और शिक्षकों का चयन भी हो गया है। अब बच्चों के एडमिशन की बारी है। बड़ा सवाल यह है कि सीएम राइज स्कूल में एडमिशन कैसे मिलेगा। मेरिट के आधार पर, पहले आओ पहले पाओ या कोई एंट्रेंस टेस्ट होगा। लोक शिक्षण संचालनालय के अपर संचालक डी एस कुशवाहा का कहना है कि ऐसा कुछ भी नहीं होगा।
CM RISE SCHOOL स्कूल में प्रवेश की पात्रता
कोई भी विद्यार्थी सीएम राइज स्कूल में एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकता है। यदि उपलब्ध सीटों से कम आवेदन आए तो सभी को प्रवेश मिल जाएगा। यदि उपलब्ध सीटों की संख्या से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए तो लॉटरी निकाली जाएगी। स्कूल में प्रवेश का आधार ना तो मेरिट होगा और ना ही कोई एंट्रेंस एग्जाम। उल्लेखनीय है कि मॉडल स्कूलों में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है।
सीएम राइज स्कूलों में सुविधाएं
- स्कूल की तरफ से बस चलाई जाएगी। बच्चों को इसी से घर से स्कूल और स्कूल से घर ले जाया जाएगा। यह फ्री होगी।
- स्कूल में 160 बच्चों पर एक टीचर रहेगा।
- सभी स्कूलों में स्मार्ट क्लास होंगी।
- खेल के मैदान से लेकर सभी तरह की इनडोर और आउट डोर एक्टिविटी रहेंगी।
- सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
- एक-एक बच्चे की ट्रैकिंग एप के माध्यम से होगी।
- हर शिक्षक का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जाएगा।