CTET जुलाई 2022 का नोटिफिकेशन कब जारी होगा, यहां पढ़िए

नई दिल्ली।
इस बार थोड़ी सी देरी हो गई इसलिए चिंता की स्थिति बन गई है। लोग जानना चाहते हैं कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा जुलाई 2022 का आयोजन कब होगा। जून का महीना आधा होने को आया है और अभी तक नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है। जब की घोषणा के अनुसार जुलाई के महीने में परीक्षा होनी चाहिए। 

सीटेट का फॉर्म कब निकलेगा जुलाई 2022

कोई ऑफिशियल इंफॉर्मेशन नहीं है परंतु सूत्रों का कहना है कि जून के सेकंड वीक में नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि जुलाई के लास्ट वीक में परीक्षा का आयोजन होगा। भोपाल समाचार डॉट कॉम पर इसके बारे में ताजा अपडेट एवं आधिकारिक जानकारियां मिलती रहेंगी। 

ctet july 2022 syllabus in hindi

पेपर- I और पेपर- II। CTET पेपर- I परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए है जो कक्षा I-V को पढ़ाना चाहते हैं और पेपर- II उन उम्मीदवारों के लिए है, जो कक्षा VI-VIII को पढ़ाना चाहते हैं। कक्षा I-VIII को पढ़ाने के इच्छुक उम्मीदवारों को दोनों पेपरों को पूरा करने और हल करने की आवश्यकता होती है। 

CTET परीक्षा में प्रश्नों का कठिनाई का स्तर

पेपर I: कक्षा I – V के लिए NCERT के पाठ्यक्रम में निर्धारित विषयों पर आधारित -कठिनाई स्तर: माध्यमिक स्तर तक।
पेपर- II: कक्षा VI-VII के लिए NCERT के पाठ्यक्रम में निर्धारित विषयों पर आधारित।- डिफीकल्टी स्तर: वरिष्ठ माध्यमिक स्तर तक।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!