इंदौर। इंदौर की देवी अहिल्याबाई यूनिवर्सिटी (DAVV) जल्द ही नई शिक्षा नीति के तहत फर्स्ट ईयर की एग्जाम होने वाली है। जिसकी तैयारी यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने कर ली है। आने वाले 2 से 3 दिन में एग्जाम का टाइम-टेबल घोषित होने वाला है।
विवि प्रबंधन के अधिकारियों का कहना है कि बीए, बीकॉम, बीसीए, बीबीए, बीएससी फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट की परीक्षा 25 जून से शुरू हो सकती है। हालांकि नई शिक्षा नीति के तहत पहली बार होने वाली इस एग्जाम को लेकर विवि प्रबंधन को कुछ दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है।
विवि प्रबंधन के ने बताया कि एग्जाम में लगभग 80 हजार स्टूडेंट शामिल होंगे। एग्जाम को लेकर विवि के कुछ अधिकारी पूरी तरह से इस और ही ध्यान दे रहे हैं। उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.