DAVV विजिटिंग फैकेल्टी वेकेंसी- मैनेजमेंट एंड कंप्यूटर साइंस और फिजिक्स में

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर की ओर से IIPS में मैनेजमेंट एंड कंप्यूटर साइंस और फिजिक्स (भौतिकी) में विजिटिंग फैकल्टी के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिसके अंतिम तारीख क्रमशः 5 जुलाई 2022 एवं 7 जुलाई 2022 है।

visiting faculty recruitment- IIPS DAVV INDORE

उल्लेखनीय है कि यह आवेदन मैनेजमेंट एंड कंप्यूटर साइंस के सत्र 2022- 23 के लिए आमंत्रित किए गए हैं। Management के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार अपना रिज्यूम management.visiting@iips.edu.in पर भेज सकते हैं जबकि कंप्यूटर साइंस के लिए उम्मीदवार अपना रिज्यूम Computer.Visiting@iips.edu.in पर भेज सकते हैं।

how to apply for visiting faculty in davv Physics 

भौतिक शास्त्र में विजिटिंग फैकल्टी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2022 है। यह आवेदन एमएससी (फिजिक्स),एमएससी फिजिक्स (मैटेरियल साइंस), बीएससी (ऑनर्स- फिजिक्स) और एमटेक (लेजर साइंस एंड एप्लीकेशंस) प्रोग्राम ऑफ डिपार्टमेंट के लिए हैं।

इसके लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार HEAD,SCHOOL OF PHYSICS,DEVI AHILYA UNIVERSITY,इंदौर पर अपना रिज्यूम भेज सकते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!