भोपाल। शिक्षा विभाग ने अतिथि शिक्षकों को स्कोर कार्ड अपडेशन के लिए पोर्टल खोला है परंतु उसमें बहुत सी विसंगतियां देखने को मिल रही हैं। मोबाइल नंबर पर OTP लगभग एक घंटे बाद आता है। यदि किसी का स्कोर कार्ड अपडेट हो जाता है तो उसका आधार नंबर या अन्य डाटा बदल जाता है।
हजारों अतिथि शिक्षकों के पास स्कोर कार्ड में अनुभव के 25 अंक जुड़वाना है वो भी नहीं जुड़ पा रहे हैं। जबकि उनको ऑफलाइन प्रमाण पत्र विभाग काफी समय पहले दे चुके हैं। सैकड़ों अतिथि शिक्षक मोबाइल नंबर बदलवाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं।
अतिथि शिक्षक समन्वय समिति के प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह परिहार, पी डी खेरवार, फहीम खान और रविकांत गुप्ता ने लोक शिक्षण संचालनालय के आयुक्त से पोर्टल संबंधी विसंगतियां दूर करने का आग्रह किया है।
संगठन ने सरकार से निवेदन किया है, 13 जून से अतिथि शिक्षकों को यथावत रखा जाए एवं रिक्त पदों पर पुराने अतिथि शिक्षकों को अनुभव के आधार पर पुनः अवसर दिया जाय।