ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में BSF जवान ने बिना तलाक दिए दूसरी शादी कर ली। जब पत्नी ने विरोध जताया तो पति ने उस पर फायरिंग कर दी। लेकिन किस्मत से गोली उसे नहीं पीछे खड़ा भांजे को लगी। उसे गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। अब पुलिस अधीक्षक ने संबंधित थाना पुलिस को कड़ी कार्रवाई के लिए कहा है।
ग्वालियर के टेकनपुर पर रहने वाली उषारानी राजावत ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी से शिकायत की है कि उसकी शादी 12 साल पहले 2010 में टेकनपुर एकेडमी में पदस्थ जवान राजू राजावत से हुई थी लेकिन शादी के कुछ महीने बाद ही वह उससे दहेज लाने की मांग करने लगा। दहेज की मांग पूरी न होने पर आए दिन बड़ी बेरहमी से उसकी मारपीट करता था।
जिसके बाद सन 2018 में महिला ने एक बेटी को जन्म दिया तो वह नाराज हो गया और बेटी पैदा करने का ताना देकर फिर उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया और घर से निकाल दिया,जब महिला ने थाने में इसकी शिकायत की तो काउंसलिंग की गई जिसके बाद उसका पति उसे समझा बुझाकर अपने साथ घर ले गया, लेकिन कुछ दिन बाद दोबारा उसके साथ मारपीट करने लगा। इसी बीच 2019 में उसके पति ने उसे बिना तलाक दिए किसी और महिला के साथ शादी रचा ली।
3 दिन पहले 17 जून 2022 को महिला को पता चला कि उसके पति ने उसे बिना बताए किसी और महिला से शादी कर ली है तो उसने इसका विरोध किया तो पति ने नाराज होकर अपनी लाइसेंसी 312 बोर की बंदूक से उस पर गोली चला दी। गोली चलते देख महिला नीचे झुक गई और बच गई, लेकिन गोली पीछे खड़े उसके भांजे को लगी है। घायल को अस्पताल में भर्ती क राया गया है। महिला ने यह भी बताया कि टेकनपुर थाना में उसने मामले की शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया।