खुद से शादी करने का इरादा जाहिर करने के बाद सुर्खियों में आई गुजरात की लड़की क्षमा बिंदु ने अपने आवास पर एक निजी समारोह में अपनी शादी कर ली है।
जीवनसाथी के नाम पर एक ही प्राणी
क्षमा ने मेहंदी, हल्दी की रस्में निभाईं और बुधवार को अपने दोस्तों और सहकर्मियों सहित दस लोगों की मौजूदगी में शादी कर ली। यानी कि बिंदु अब पति भी है और पत्नी भी। जीवनसाथी के नाम पर एक ही प्राणी है।
कल मैं अपनी ही दुल्हन बन गई
इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए 24 साल की क्षमा ने हिंदी में पोस्ट किया, "खुद से मोहब्बत में पड़ गई, कल मैं अपनी ही दुल्हन बन गई।"