इंदौर। आर्थिक अपराध अन्वेषण प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) ने आदिम जाति कल्याण विभाग के प्रबंधक सुनील तलेले के खिलाफ पद का दुरुपयोग और भ्रष्टाचार के मामले में प्रकरण दर्ज किया है। प्रबंधक ने दफ्तर के लोहे की कुर्सी, अलमारी, टेबल सहित कच्चे निर्माण के लिए सामग्री कागजों पर खरीदना बताकर सरकारी खजाने से पांच करोड़ रुपए हड़प लिया।
एसपी धनंजय शाह के मुताबिक प्रबंधक सुनील तलेले के खिलाफ शिकायत प्राप्त हुई थी। निरीक्षक लीना मारोठे को जांच सौंपी गई थी। जांच में पाया गया कि जितने रुपए के बिल प्रबंधक द्वारा लगाए गए उतने की सामग्री कभी खरीदी ही नहीं गई। फर्जी बिल लगाकर उसने पैसा निकाला और अपने पास रख लिया।
कैश बुक से लेकर रजिस्टर तक में फर्जी एंट्री कर रखी थी। वर्ष 2011 से 2014 के बीच यह फर्जीवाड़ा प्रबंधक ने किया था। अलग-अलग समय में बिल लगाकर पैसा निकाला गया। इसमें दफ्तर के और भी सदस्यों की मिलीभगत हो सकती है। ईओडब्ल्यू ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।