कृपया ध्यान दीजिए, महापौर प्रत्याशी के मंच से सिर्फ मंत्री तुलसी सिलावट गिरे - INDORE NEWS

इंदौर।
नगर निगम महापौर के प्रत्याशी चयन में मंत्री तुलसी सिलावट का ना तो समर्थन थाना विरोध लेकिन फिर भी महापौर प्रत्याशी के मंच ने मंत्री जी के कदम पसंद नहीं किए। समर्थकों सहित उनके मंच पर आते ही मंच गुस्सा हो गया और भरभरा कर टूट गया। मजेदार बात यह है कि मंत्री जी समर्थकों सहित नीचे गिरे लेकिन महापौर प्रत्याशी के हिस्से वाला मंच सलामत रहे।

ज्योतिरादित्य सिंधिया कैंप के सबसे पावरफुल मंत्री तुलसी सिलावट बीजेपी के मेयर कैंडिडेट पुष्यमित्र भार्गव के साथ जनसंपर्क कर रहे हैं। मंत्री जैसे ही मंच पर चढ़े, मंच टूट गया। मंत्री सहित मंच पर चढ़े लोग धड़ाम से गिर पड़े। इसका वीडियो शनिवार को वायरल हो गया। वीडियो शुक्रवार रात का पिपलिया कुमार का बताया जा रहा है।

पिपलिया कुमार में एक मंच पर महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र का स्वागत किया जा रहा था, तभी मंच पर कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट पहुंचे। मंच पर काफी भीड़ थी, इससे मंच टूट गया। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने तत्काल मंत्री तुलसी सिलावट को उठाया। वहीं महापौर प्रत्याशी भी एक तरफ हो गए। इस हादसे में किसी को भी चोट आने की सूचना नहीं है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!