इंदौर। कई बार आंखों देखी भी वैसी नहीं होती जैसी दिखाई देती है। इंदौर में पिज्जा गर्ल की पिटाई का वीडियो देशभर में वायरल हो रहा है। पिज्जा गर्ल को पीटने वाली लड़कियों की निंदा की जा रही है। इंदौर पुलिस ने सभी लड़कियों की पहचान कर ली है और यह भी स्पष्ट कर दिया है कि मारपीट का कारण क्या था।
थाना प्रभारी सतीश द्विवेदी, द्वारकापुरी, इंदौर, मध्यप्रदेश ने बताया कि 11 जून को 3-4 लड़कियों ने एक लड़की के साथ मारपीट की थी। नंदनी यादव (पिज्जा गर्ल) ने 12 जून को थाने में रिपोर्ट दर्ज़ कराई जिसमें जांच की जा रही है। आरोपियों को नोटिस भेजा गया है।
इंस्पेक्टर सतीश द्विवेदी ने बताया कि आरोपी लड़कियां पुलिस की इन्वेस्टिगेशन में सहयोग कर रही हैं एवं इन्वेस्टिगेशन पूरी होते ही लड़कियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इंस्पेक्टर द्विवेदी ने बताया कि अब तक की जांच में पता चला है कि जिस लड़की की पिटाई हुई वह, पीटने वाली लड़कियों के चरित्र पर लांछन लगाया करती थी। जिसके कारण मारपीट की गई। मारपीट की घटना का कारण पिज़्ज़ा की डिलीवरी नहीं है।
इंदौर में लेडी डॉन गैंग का वीडियो वायरल डोमिनोज़ में नौकरी करने वाली युवती की सड़क पर पिटाई, जबरन घूरने का आरोप लगाकर चार युवतियों ने की पिटाई, फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज.द्वारका पुरी इलाके में पिंकी और उसकी गैंग का है आतंक @ndtv @ndtvindia pic.twitter.com/RBpppSaEgz
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) June 13, 2022