जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। पूरे प्रदेश में 24 घंटे में 74 नए मरीज मिले हैं। इस महीने में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वहीं मौतों के मामलों में भी इजाफा हो रहा है।
अप्रैल और मई में एक-एक मरीज की मौत हुई लेकिन इस महीने में ही पांच मरीज दम तोड़ चुके हैं। जबलपुर में दस दिन के भीतर कोरोना से दूसरी मौत हुई है। इससे पहले जबलपुर में 55 वर्षीय मुन्नी बी की 16 जून को मौत हुई थी। हालांकि मुन्नी को डायबिटीज, बीपी और कार्डियक प्रॉब्लम थी।
जनवरी में आई कोरोना की थर्ड वेव के बाद सिर्फ अप्रैल के महीने में सुकून रहा उसके बाद से लगातार कोरोना के संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। मध्यप्रदेश में इस महीने के 27 दिनों में 1463 संक्रमित मिल चुके हैं और पांच मरीजों की मौतें हुई हैं।