जबलपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मण्डल द्वारा 4 जोड़ी रेलगाड़ियों को 9 जुलाई तक निरस्त रखा गया है। 18236/18235 भोपाल-बिलासपुर-भोपाल, 18247-18248 बिलासपुर-रीवा- बिलासपुर, 11265-11266 जबलपुर-अंबिकापुर-जबलपुर, 22169-22170 रानी कमलापति-संतरागाछी-रानी कमलापति।
जबलपुर के 52 में से सिर्फ 36 तालाब क्यों बचे हैं
वीरांगना रानी दुर्गावती को याद करते हुए लोगों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बताया कि रानी दुर्गावती ने जबलपुर को तालाब और बावड़ी का शहर बनाया था। उनके 52 तालाबों में से सिर्फ 36 तालाब बचे हैं। लोगों ने मुख्यमंत्री से सवाल किया है कि आपने अपने कार्यकाल में जबलपुर के तालाबों को बचाने क्या कदम उठाए?
आयुध निर्माणी खमरिया में तेंदुआ
आयुध निर्माणी खमरिया परिसर के लोग चिंतित हैं। कई दिनों से तेंदुआ आयुध निर्माणी खमरिया के अंदर टहलते देखा जा रहा है। निर्माणी में तेंदुए के विचरण करते हुए सीसीटीव्ही कैमरे के फुटेज सामने आए है।