जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में EOW ने तहसीलदार का रीडर को 35 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। मामला दर्ज होने के बाद कलेक्टर ने नियमानुसार तहसीलदार के रीडर को सस्पेंड कर दिया ताकि मामले की जांच प्रभावित ना हो।
जबलपुर कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने लालबर्रा तहसील के सहायक ग्रेड-3 रीडर प्रेमेंद्र हरिनखेड़े को 35 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ इकाई जबलपुर के दल ने रंगे हाथों पकड़े जाने एवं गिरफ्तार किए जाने पर उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उसका मुख्यालय कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वारासिवनी निर्धारित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ इकाई जबलपुर के दल ने 19 जून 2022 को सहायक ग्रेड-3 प्रेमेंद्र हरिनखेड़े को उनके निवास पर बाटनिकल काॅलोनी गर्रा तहसील लालबर्रा के आदेवक अरुण जेठवा से 35 हजार रुपए लेते हुए गिरफ्तार किया है।