JABALPUR NEWS- साड़ी में लिपटी, युवक की सिर कटी लाश मिली

सिहोरा
। इंद्राना से कटंगी रोड पर बनखेड़ी और कोनी गांव के बीच में सड़क के किनारे खेत के पास सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। लाश पुरुष की बताई जा रही है वहीं धड़ साड़ी में लिपटा था। 

लाश मिलने की खबर लगते ही मझौली और इंद्राना पुलिस चौकी चौकी के अमले के साथ सिहोरा एसडीओपी भावना मरावी भी मौके पर पहुंची। पुलिस से हासिल जानकारी के मुताबिक बनखेड़ी से कोनी गांव के बीच साड़ी में लिपटे धड़ मिलने की सूचना पुलिस को रविवार शाम 6 बजे के लगभग मिली। खबर मिलते ही पुलिस का अमला घटनास्थल पर पहुंचा। घटनास्थल के आसपास बहुत ज्यादा बदबू आ रही थी जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा था कि लाश दो से तीन दिन पुरानी हो सकती है। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि साड़ी में एक पुरुष का शव लिपटा पड़ा था, लेकिन उसका सिर गायब था। 

हत्या कर धड़ नाले में फेंका, शिनाख्त में जुटी पुलिस

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि पुरुष की हत्या करने के बाद उसके धड़ को खेत के पास बने नाले में फेंक दिया गया और उसकी पहचान छुपाने के लिए सिर को गायब कर दिया गया। धड़ किसका है इसका पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। घटनास्थल पर आवश्यक नमूने लेने के लिए एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!