Mahakal bhasmarti- फ्री में दर्शन होंगे, बुकिंग की जरूरत नहीं, व्यवस्था बदली है

Mahakaleshwar Jyotirling temple Ujjain bhasmarti darshan 

मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की भस्म आरती के दर्शन करने के लिए देश विदेश से आने वाले शिव भक्तों को अब किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। ना तो उन्हें ऑनलाइन बुकिंग करानी पड़ेगी और ना ही ऑफलाइन टिकट के लिए धक्के खाने पड़ेंगे। जितने वक्त आएंगे सभी को फ्री में दर्शन मिलेंगे। 

महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक गुरुवार को हुई। मंदिर समिति के अध्यक्ष व कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि अनुमति नहीं मिलने से कई भक्त भस्म आरती के दर्शनों से वंचित रह जाते हैं। नई व्यवस्था से ऐसा नहीं होगा।

बुकिंग कराने वालों को भस्म आरती में बैठने की सुविधा मिलेगी

बिना अनुमति वाले श्रद्धालुओं के लिए समिति द्वारा बैरिकेडिंग की 3 लाइन से चलायमान व्यवस्था लागू की जाएगी। पहले की ऑनलाइन और ऑफलाइन अनुमति की व्यवस्था भी लागू रहेगी। अंतर सिर्फ इतना है कि अनुमति लेने वाले परिसर में बैठ सकेंगे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!