इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में स्थित इंडेक्स मेडिकल कालेज में छात्र ने आत्महत्या का प्रयास किया। छात्र ने उत्तरपुस्तिका में सुसाइड नोट लिखा है। वह लंबे समय से बीमार था। फिलहाल छात्र की हालत खतरे से बाहर है।
डीएसपी अजय वाजपेयी के मुताबिक महू निवासी गौरव पुत्र राकेश सोनी इंडेक्स मेडिकल कालेज (डेंटल) में फाइनल ईयर की परीक्षा दे रहा था। करीब 11 बजे उसने उत्तरपुस्तिका में रोल नंबर लिखे और वॉशरूम का बोलकर बाहर चला गया। थोड़ी देर बाद खबर मिली कि गौरव ने चौथी मंजिल से छलांग लगा दी है।
पुलिस ने जब उत्तरपुस्तिका जब्त की तो उसमें सुसाइड के बारे में लिखा था। उसने बीमारी का जिक्र करते हुए लिखा कि इसमें लिखा है कि मैं मानसिक रूप से बीमार हूं। उसका खुद पर नियंत्रण नहीं रहता है।