Madhya Pradesh Board of Secondary Education new blueprint
कार्यालय माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार कार्यपालिका समिति की बैठक दिनांक 22 अप्रैल 2022 एवं पाठ्यचर्या समिति की बैठक दिनांक 12 अप्रैल 2022 में लिए गए निर्णय के अनुसार सत्र 2022-23 से ब्लूप्रिंट अंक योजना में परिवर्तन लागू किया गया है।
इसके तहत हाई स्कूल नियमित विद्यार्थियों के लिए सभी विषयों का मूल्यांकन 75 अंक सैद्धांतिक परीक्षा और 25 अंक आंतरिक मूल्यांकन प्रायोगिक कार्य के लिए निर्धारित किए गए हैं। आंतरिक मूल्यांकन में 15 नंबर प्रैक्टिकल अथवा प्रोजेक्ट, पांच नंबर त्रैमासिक परीक्षा और पांच नंबर अर्धवार्षिक परीक्षा के जोड़े जाएंगे।
बताया गया है कि कक्षा 12 हायर सेकेंडरी की मूल्यांकन व्यवस्था पहले कितनी रहेगी। प्रैक्टिकल वाले विषयों को छोड़कर सभी विषयों में पेपर 80 नंबर का बनाया जाएगा और 20 नंबर आंतरिक मूल्यांकन के रहेंगे। यहां क्लिक करके आप नवीन मूल्यांकन व्यवस्था पढ़ सकते हैं एवं PDF FILE DOWNLOAD कर सकते हैं।