ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में Indian Institute of Tourism and Travel Management में पहली चुनाव ट्रेनिंग के लिए बुलाया 1563 लोगों को गया था पर इनमें से 18 नहीं पहुंचे। जांच करने पर पता चला कि 5 लोग दूसरी जगह चुनावी ड्यूटी में लगे हैं। इसलिए इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी।
बाकी रहे 13 के खिलाफ सस्पेंशन की कार्रवाई चालू हो गई है। अपर कलेक्टर व ट्रेनिंग के प्रभारी एचबी शर्मा ने कहा कि 8 लोगों को कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी ने सस्पेंड कर दिया है। बाकी रहे पांच उच्च शिक्षा विभाग के प्राध्यापक व सहायक प्राध्यापक हैं। इनको सस्पेंड करने का प्रस्ताव संभाग आयुक्त को भेजा गया है।
सहायक प्रोफेसर जयंत चौधरी, प्राध्यापक राघवेंद्र कुमार व संजय गुप्ता, सहायक प्राध्यापक संतोष कुमार व अनिल कुमार झा। अध्यापक बैजनाथ मोर्य, नरेंद्र सिंह धाकड़, महेश सिंह बाथम, माध्यमिक शिक्षक प्रमोद शाक्य, गौतम पांडे, प्रदीप पुंढीर, सहायक शिक्षक भरत कुमार शर्मा, राजेश यादव प्रशिक्षण के दौरान गैर हाजिर रहे हैं।