भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने महापौर चुनाव के लिए 6 शहरों से उम्मीदवार तय कर दिए हैं। इंदौर नगर निगम के लिए विधायक संजय शुक्ला, उज्जैन से महेश परमार का नाम फाइनल है। परमार अभी तराना विधायक हैं।
ग्वालियर नगर निगम से महापौर पद के लिए विधायक सतीश सिकरवार की पत्नी शोभा सिकरवार, तो सागर नगर निगम से सुनील निधि जैन को मैदान में उतारा जा रहा है। सुनील सागर से ही विधायक शैलेंद्र जैन के भाई हैं। जबलपुर में शहर कांग्रेस अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह का नाम फाइनल है। रीवा नगर निगम के लिए अजय मिश्रा का नाम है।
नगरीय निकाय चुनाव में खासतौर से भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर समेत 16 नगर निगमों पर सबकी नजरें टिकी हैं। वर्तमान में ज्यादातर पर BJP का कब्जा है। ऐसे में पार्टी ऐसे चेहरों पर दांव लगाएगी, जो जीत सकते हो। पुराने के साथ नए चेहरों को भी आजमाया जाएगा, क्योंकि रिजर्वेशन के साथ महापौर के दावेदारों के चेहरे भी बदल चुके हैं। कुछ निगम में नए चेहरे उतारने पड़ेंगे।