भोपाल। मध्य प्रदेश के कॉलेजों में चल रही एडमिशन प्रक्रिया के तहत यूजी में फर्स्ट ईयर सीएलसी राउंड के लिए मेरिट सूची 18 जून 2022 को जारी की जाएगी। इसी दिन से 21 जून 2022 तक संबंधित कॉलेजों में ऑनलाइन फीस जमा करनी होगी।
जबकि पीजी में फर्स्ट सेमेस्टर में एडमिशन के लिए एलॉटेड कॉलेज में 19 जून से 22 जून तक फीस जमा की जा सकेगी। उल्लेखनीय है की फर्स्ट सीएलसी में 87,671 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया है और अब तक 79000 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने वेरिफिकेशन करवाया है।
इसी के साथ अपग्रेडेशन के बाद खाली हुई सीट पर शेष आवेदकों के अलॉटमेंट 23 जून को जारी किए जाएंगे.इसके बाद 23 जून से 26 जून तक फीस जमा की जा सकेगी।