MP EMPLOYEE NEWS- 3 शिक्षक सस्पेंड, ट्रेनिंग से गायब थे

अनूपपुर। 
मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में  मतदान से पहले शिक्षकों को मतदान दल का प्रशिक्षण कराया जा रहा हैं। 7 से 11 जून तक प्रशिक्षण शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित की गई थी। पंचायत चुनाव के मतदान दल प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर 3 शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया हैं।

मतदान दल प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर शासकीय हाईस्कूल लामाटोला के प्राथमिक शिक्षक शिव कुमार सिंह, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरकंटक के प्राथमिक शिक्षक सोनशाय बैगा और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पड़मनिया के सहायक शिक्षक राधेलाल बैगा को मध्यप्रदेश सिविल सेवा (नियंत्रण व अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत निलंबित किया है।

निलंबन अवधि में इन शिक्षकों का मुख्यालय कार्यालय जिला शिक्षा केंद्र (सर्व शिक्षा) जिला अनूपपुर भेजा गया है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!