जबलपुर। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की एग्जामिनेशन सेल ने दिनांक 28 जून 2021 लिखित एक नोटिस जारी किया था जिसमें 25 जून 2022 को होने वाले सिविल जज जूनियर डिविजन (एंट्री लेवल) एग्जामिनेशन- 2021 की मुख्य परीक्षा की तिथि एवं स्थान की घोषणा की थी।
जिसके अनुसार इस परीक्षा का आयोजन 6 अगस्त 21 को सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक (1st paper) एवं दोपहर 2:30 से 5:30 बजे तक (2nd Paper) एवं दिनांक 7 अगस्त 2021 को सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक (3rd Paper) एवं दोपहर 2:30 बजे से 5:30 बजे तक (4 th Paper) का आयोजन श्री राम इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, आईटीआई के पास, माधोताल जबलपुर, में लगातार दो दिनों तक आयोजित किए जाने की घोषणा की गई थी।
परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 7 दिन पहले मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट डाउनलोड किए जा सकते हैं।
जबकि 6 अगस्त 2021 एवं 7 अगस्त 2021 यह दोनों तारीख पिछले वर्ष की हैं। इसी त्रुटि को दृष्टिगत रखते हुए मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर ने एक और संशोधित नोटिस जारी किया। जिसके अनुसार बताया गया कि नोटिफिकेशन जारी करने की दिनांक में टंकण त्रुटिवश वर्ष 2022 के स्थान पर वर्ष 2021 अंकित हो गया है।
अतः नोटिफिकेशन जारी होने की दिनांक 28 जून 2021 को दिनांक 28 जून 2022 पढ़ा जावे तथा परीक्षा की तिथि दिनांक 6 अगस्त 2021 एवं 7 अगस्त 2021 को क्रमश 6 अगस्त 2022 तथा 7 अगस्त 2022 पढ़ा जाए।