MP karmchari news- पति-पत्नी में से किसी एक को चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखें

Bhopal Samachar
जबलपुर
। मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में बताया की त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव में ऐसे पति/पत्नी दोनों ही लोक सेवक हैं तथा जिनकी डयूटी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लगा दी गई, उनमें से किसी एक को चुनाव ड्यूटी से मुक्त किया जाना चाहिए। 

शासकीय सेवा में दंपति के आश्रित बच्चे, वृद्ध माता पिता जो गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं, जैसे हृदय रोग, कैंसर, रक्तचाप, गंभीर मघुमेय, लकवा, ब्रेन ट्यूमर, किडनी रोग, डायलेसिस के साथ-साथ अस्थाई द्विव्यांगता से पीडित हैं उन्हें रात में घर अकेले नहीं छोडा जाना कठिन है। ऐसे पति-पत्नी लोक सेवकों में किसी एक की ही चुनाव डयूटी मानवीय आधार पर लगाया जाना चाहिए ताकि ऐसे लोक सेवक अपने चुनावी दायित्व के साथ-साथ अपने पारिवारिक दायित्वों का भी निर्वहन कर सकें।

संघ के योगेन्द्र दुबे, अर्वेन्द्र राजपूत, अवधेश तिवारी, अटल उपाध्याय, मुकेश सिंह, मंसूर बेग, आलोक अग्निहोत्री, चन्दु जाउलकर, वीरेन्द्र तिवारी, धनश्याम पटैल, धीरेन्द्र सोनी, सुरेन्द्र जैन, बृजेश मिश्रा, मनोज सेन, श्यामनारायण तिवारी, प्रियांशु शुक्ला, प्रणव साहू, पवन ताम्रकार, प्रशांत शुक्ला, शुभसंदेश सिंगोर, जयप्रकाश गुप्ता, अनुराग मिश्रा, मनोज पाटकर, राजीव पाठक, सतीश पटैल, संतोष कावेरिया, आदि ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जबलपुर से गुहार लगाई है कि त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव में पति/पत्नी में से किसी एक की ही चुनाव डयूटी लगाई जावे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!