MP NEWS- वोटर लिस्ट में गड़बड़ी, पंचायत सचिव सस्पेंड, 27 कर्मचारियों को नोटिस

Bhopal Samachar
जबलपुर
। मतदाता सूची में फर्जी मतदाताओं के नाम जुड़़ जाने के मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने ग्राम पंचायत लुहारी अनघोरा के सचिव किशोरी राय को मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण अधिनियम के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार ग्राम पंचायत लुहारी अमघोरा के सचिव एवं प्राधिकृत अधिकारी किशोरी राय द्वारा मतदान सूची में नाम जोड़ने के अपेक्षा से अधिक संख्या में आवेदन आने पर प्रावधानों के बाबजूद न तो घर-घर जाकर मतदाताओं का भौतिक सत्यापन किया गया था और न ही रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को इसकी जानकारी दी गई थी।

27 लापरवाह शिक्षक एवं कर्मचारियों को नोटिस

जबलपुर। त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकायों के निर्वाचन के लिए मतदान दलों को दिये जा रहे प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने पर 27 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये हैं। प्रशिक्षण से अनुपस्थित सभी कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस का जवाब तीन दिन के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं।

उपजिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर नम: शिवाय अरजरिया के अनुसार प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर जिन कर्मचारियों को नोटिस जारी किये गये हैं, उनमें क्षेत्रीय खान नियंत्रक कार्यालय के स्टेनोग्राफर कमल किशोर वंशकार, पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय के प्रोग्रामर कुलदीप राने एवं संदीप सिंह, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला बरगी के शिक्षक महेन्द्र कुमार गढ़वाल, कार्यपालन यंत्री विद्युत यांत्रिकी संभाग-2 बरगी नगर के प्रोग्रेसमेन सुशील कुमार सरकार, आयुध निर्माणी खमरिया में चार्जमेन अनुराग दुबे, प्रणव कुमार सेन, राम निवास एवं सूर्यकांत प्रसाद, आयुध निर्माण खमरिया के जेडब्ल्यूएम रत्नेश कुमार सोनी एवं पर्यवेक्षक सुनील कुमार विश्वकर्मा, रक्षा संपदा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ सौरभ मिश्रा, महाप्रबंधक वाहन निर्माणी में पदस्थ चार्जमैन प्रणव कुमार एवं मनोज रविदास, महाप्रबंधक तोपगाड़ी फैक्ट्री के चार्जमेन विजयकुमार पंडित, ग्रे आयरन फाउंड्री चार्जमेन प्रशांत कुमार राउल, शासकीय शाला बेलखाड़ू में पदस्थ शिक्षक मिश्रीलाल कोल, शासकीय शाला कुशनेर में पदस्थ शिक्षक प्रमोद कुमार दाहिया एवं संतलाल कोल, शासकीय शाला गांधीग्राम में पदस्थ शिक्षक राजकुमार कोल एवं शोभा उइके, शासकीय शाला चरगंवा के शिक्षक मधुरकर धललेमाल, शासकीय शाला बेलखेड़ा में पदस्थ शिक्षक हिम्मत सिंह ठाकुर, आयुध निर्माणी खमरिया में पदस्थ शिक्षक अजय सिंह, पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय में पदस्थ कार्यालय सहायक वीणा श्रीवास एवं राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय में पदस्थ वरिष्ठ सांख्यिक अधिकारी राम जयपाल सिंह शामिल हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!