MP NEWS- चुनाव याचिका, भाजपा विधायक के खिलाफ FIR का आदेश

Bhopal Samachar

Sumitra Devi Kasdekar MLA FIR NEWS

भोपाल। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में नेपानगर विधानसभा से विधायक एवं भाजपा की महिला नेता सुमित्रा कास्डेकर के खिलाफ कोर्ट ने FIR दर्ज करने का आदेश दिया है। उनके खिलाफ नामांकन फॉर्म में गलत जानकारी देने का आरोप है।

सुमित्रा कास्डेकर मूल रूप से कांग्रेस की महिला नेता है जो चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई थी। परिवादी बालचंद शिंदे की ओर से अधिवक्ता जहीरूद्दीन और देवानंद तायड़े ने न्यायालय में पक्ष रखते हुए बताया था कि सुमित्रा देवी कास्डेकर ने चुनाव के दौरान अपनी शैक्षणिक योग्यता और जन्म तारीख को लेकर झूठा शपथ पत्र प्रस्तुत किया था। साथ ही वर्ष 2011 में राजीव गांधी ग्रामीण एलपीजी वितरण एजेंसी के लिए भी झूठा शपथ पत्र दिया गया था। 

महिला विधायक को अपनी जन्मतिथि और शैक्षणिक योग्यता तक नहीं पता

एक जगह उन्होंने जन्मतिथि 15 अगस्त 1983 और दूसरी जगह 4 मई 1985 दर्शाई है। इसी तरह पहले उन्होंने शैक्षणिक योग्यता दसवीं कक्षा बताई थी, जबकि चुनाव के दौरान शैक्षणिक योग्यता आठवीं बताई है। न्यायालय ने आदेश में कहा है कि तथ्यों को देखते हुए प्रथम दृष्टया पुलिस द्वारा प्रकरण के संबंध में कार्रवाई किया जाना उचित प्रतीत होता है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!