MP NEWS- पशु चिकित्सालय में OPD पर्चा जांच रिपोर्ट सब ऑनलाइन

इंदौर। 
राज्य पशु चिकित्सालय में लोगों को अपने जानवरों के इलाज के दौरान OPD पर्चा, जांच रिपोर्ट और इलाज से संबंधित दूसरे दस्तावेजों की फाइल संभालने की परेशानी से निजात मिलने जा रही है। 

अस्पताल जल्द ही ऑनलाइन मोड पर जाने वाला है। ऐसे में ओपीडी के पर्चे से लेकर तमाम तरह के दस्तावेज एक से दूसरी जगह ऑनलाइन पहुंचेंगे। इसका फायदा यह होगा कि पशु मालिकों को फाइल एक से दूसरे स्थान पर ले जाने की जरूरत नहीं होगी। अभी सारी व्यवस्था ऑफलाइन मोड पर चलती हैं। अभी ऐसी ऑनलाइन व्यवस्था पूरे देश में सिर्फ चेन्नई के सरकारी पशु चिकित्सालय में चल रही है। 

ऐसे में यहां नई व्यवस्था को लागू करने के पहले एक टीम को चेन्नई भेजा जाएगा। यह टीम वहां चल रहे सिस्टम को स्टडी करेगी। इसके बाद व्यवस्था यहां लागू की जाएगी। मामले में प्रभारी संयुक्त संचालक डॉ. अजय रामटेक का कहना है कि उम्मीद है कि 15 अगस्त तक यह सुविधा शुरू कर देंगे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });