भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के नजदीक विदिशा शहर में आरटीआई एक्टिविस्ट रंजीत सोने की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। भीड़ भरे इलाके में हत्यारों ने उनके सिर में गोली मारी और सफलतापूर्वक फरार हो गए।
विदिशा के एडिशनल एसपी ने बताया कि उनकी बाइक से कुछ दस्तावेज मिले हैं। इन्वेस्टिगेशन के दौरान पता लगाया जाएगा कि इन दस्तावेजों का उनकी हत्या से कोई संबंध है या नहीं। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे और आसपास के चश्मदीद गवाहों की मदद से हत्यारों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि हम जल्द ही हत्यारे को गिरफ्तार कर लेंगे।
विदिशा के पत्रकार प्रीतेश अग्रवाल के अनुसार जिस स्थान पर हत्याकांड हुआ वह विदिशा का सबसे सुरक्षित क्षेत्र है। घटनास्थल के सामने जिला न्यायालय और आसपास वकीलों एवं कई प्रकार के सरकारी ऑफिस हैं। इस क्षेत्र में पुलिस कर्मियों की चहलकदमी निरंतर बनी रहती है।
#विदिशा के सुरक्षित और भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में आज जिस युवक की गोली मारकर हत्या की गई है एडिशनल एसपी ने बताया की उसकी पहचान आरटीआई कार्यकर्ता रंजीत सोनी के रूप में हुई है । @brajeshabpnews @ABPNews @infovidisha pic.twitter.com/RhgeOILKoz
— pritesh agrawal (@pritagr) June 2, 2022