MP NEWS- भैंस चोरी में घूसखोरी, दो SI लाइन अटैच, मंत्री के निर्देश पर SP की कार्रवाई

जबलपुर
। अनूपपुर जिले में भैंस चोरी के मामले में मंत्री बिसाहूलाल सिंह के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल ने कार्रवाई करते हुए सब इंस्पेक्टर विपुल शुक्ला और सलीम खान को लाइन अटैच कर दिया है।

पत्रकार श्री आरएस शर्मा के अनुसार मामला कुछ इस प्रकार है, अनूपपुर जिले के भालूमाड़ा थाना अंतर्गत बिच्छू खान की भैंस चोरी गई थी। फरियादी ने पुलिस से शिकायत की तो पुलिस अधिकारियों ने कोई दूसरी भैंस जब करके उसे फरियादी की भैंस बता दिया। फरियादी ने इस बात की शिकायत मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह से की। मंत्री बिसाहूलाल ने एसपी अनूपपुर को मामले की जांच करने के निर्देश दिए।

मंत्री के निर्देश पर एसपी की जांच में सामने आया कि भालूमाड़ा में पदस्थ एसआई विपुल शुक्ला व एसआई सलीम खान मिलकर कुछ गड़बड़ कर रहे थे। पता चला कि इस मामले में पुलिस और चोरों का गठबंधन हो गया था। दोनों पुलिस अधिकारियों ने चोरों से रिश्वत ले ली थी। इसमें से कुछ पैसे फरियादी को भी दे रहे थे ताकि वह चुप रहे। प्रारंभिक तौर पर मामले की पुष्टि होने के बाद एसपी अनूपपुर में दोनों पुलिस अधिकारियों को लाइन अटैच कर दिया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });