इंदौर। UPSC की तैयारी कर रही 27 वर्षीय छात्रा के सुसाइड के मामले में इंदौर पुलिस ने रीवा के ट्रेजरी ऑफिसर पुष्करनाथ को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी अधिकारी ने अपनी इच्छा पूरी करने के लिए झूठे प्यार का नाटक किया।
छात्रा रीवा की रहने वाली थी। इंदौर में भंवरकुआं थाना क्षेत्र में किराए पर रहती थी। UPSC की तैयारी कर रही थी, जिसका पेपर होने वाला है। लड़की के मोबाइल फोन में एक नंबर मिला जो ट्रेजरी ऑफिसर पुष्कर नाथ का था। लड़की आत्महत्या करने तक इस नंबर पर कॉल करती रही। उसके कमरे की तलाशी लेने पर सुसाइड नोट भी मिल गया और सारी स्थिति स्पष्ट हो गई थी।
पुलिस ने बताया कि MPPSC की तैयारी के दौरान आरोपी पुष्कर नाथ सुसाइड करने वाली छात्रा का सीनियर था। PSC की तैयारी कराने के बहाने उसके नजदीक चला गया। अपनी इच्छा पूरी करने के लिए झूठे प्यार का नाटक किया और लड़की को प्रभावित करने के बाद शादी के लिए प्रपोज कर दिया। शादी के सपनों में खोई छात्रा ने पुष्कर नाथ को अपना सब कुछ सौप दिया। नौकरी लगने के बाद पुष्कर नाथ ने ब्रेकअप कर लिया। इसी बात से दुखी होकर छात्रा ने आत्महत्या कर ली थी।