जनभागीदारी कर्मचारियों को परमानेंट करने राज्यमंत्री ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा- MP NEWS

भोपाल।
मध्य प्रदेश शासकीय महाविद्यालयीन जनभागीदारी कर्मचारी संघ की प्रांतीय उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा पावले एवं श्री राजकुमार बाथम ने मध्य प्रदेश शासन, कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री रमेश चंद्र शर्मा, राज्यमंत्री से आज मंत्रालय में मिले।

प्रांताध्यक्ष श्री सुनील तोमर एवं प्रांतीय सचिव श्री त्रिलोक जाटव की 24 मई 2022 की मुलाकात के अनुक्रम में आज राज्यमंत्री श्री रमेश चंद्र शर्मा से प्रांतीय उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा पावले एवं श्री राजकुमार बाथम ने प्रदेश के शासकीय महाविद्यालयों में जनभागीदारी सहित अन्य मदो से कार्यरत तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी ढाई हजार कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए मध्य प्रदेश शासन की कर्मचारी कल्याणकारी स्थाई कर्मी योजना से लाभान्वित कराने हेतु अनुरोध किया। 

श्री राजकुमार बाथम द्वारा राज्य मंत्री श्री रमेश चंद्र शर्मा को कर्मचारियों के संबंध में विस्तृत रूप से समझाया। श्री बाथम के तर्कों से सहमत होकर राज्यमंत्री श्री शर्मा ने माननीय मुख्यमंत्री, उच्च शिक्षा मंत्री एवं मुख्य सचिव को जनभागीदारी सहित अन्य मदों से कार्यरत तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को स्थाई कर्मी योजना से लाभांवित करने के लिए उच्च शिक्षा विभाग से प्रस्ताव तैयार कराने हेतु पत्र लिखकर ज्ञापन सहित विभिन्न दस्तावेजों के साथ प्रेषित किए गए।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });