बड़ी खबर, मध्यप्रदेश में कन्यादान सम्मेलनों को चुनाव आयोग की मंजूरी- MP NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल।
मध्य प्रदेश के उन निर्धन नागरिकों के लिए बड़ी खबर है जिनके बच्चों की शादी मुख्यमंत्री कन्या विवाह/ निकाह योजना के तहत होने वाले थे। चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण सम्मेलन निरस्त कर दिए गए थे परंतु चुनाव आयोग ने सम्मेलनों के आयोजन को मंजूरी दे दी है। 

मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह के हस्ताक्षर से मुख्यमंत्री कन्या विवाह/ निकाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रमों के आयोजन की अनुमति प्रदान करने के संबंध में पत्र क्रमांक 463 दिनांक 3 जून 2022 जारी किया गया है। प्रमुख सचिव सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग मध्यप्रदेश शासन को संबोधित करते हुए बताया गया है कि आप के प्रस्ताव पर निम्न शर्तों के आधार पर अनुमति प्रदान की जाती है। 

1. कन्यादान सम्मेलन का प्रचार प्रसार तथा विज्ञापन नहीं किया जाएगा। किसी भी पॉलीटिकल पार्टी का नेता एवं कार्यकर्ता शामिल नहीं होगा। 
2. कन्यादान सामूहिक विवाह सम्मेलन में ऐसे कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी, जिन्हें चुनाव कार्य से मुक्त रखा गया है। किसी भी स्थिति में निर्वाचन कार्य में बाधा उत्पन्न नहीं होनी चाहिए। 
3. चुनाव के लिए जारी आदर्श आचरण संहिता का पालन किया जाएगा। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!